Breaking News

सर्किल ऐप्स से जुड़ी बड़ी खबर : सर्किल ने एक ही झटके से तीन राज्यो के संपादकीय कार्यालयों में लगाया ताला, संपादकों से लेकर सभी स्टाफ को नौकरी से निकाला,लखनऊ, कोच्चि और बंगलुरु में लगा ताला


 सर्किल ऐप्स से जुड़ी बड़ी खबर : सर्किल ने एक ही झटके से तीन राज्यो के संपादकीय कार्यालयों में लगाया ताला, संपादकों से लेकर सभी स्टाफ को नौकरी से निकाला,लखनऊ, कोच्चि और बंगलुरु में लगा ताला

लखनऊ 1 नवम्बर 2019: उत्तर प्रदेश, राजस्थान और केरल की खबरें देने वाला ऐप सर्किल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड (सर्किल ऐप) ने कल यानि 31/10/2019 को अपने सारे कर्मचारियों को एक झटके में निकाल दिया और ऑफिस पर ताला लगा दिया। इसमें वीडियो एडिटर और स्क्रिप्ट राइटर शामिल हैं।

इस ऐप में कर्मचारी 3 जिलों में कार्य कर रहे थे। लखनऊ, कोच्चि और बंगलुरु। 100 से ज्यादा शहरों की खबरें देने वाले इस ऐप ने लखनऊ और कोच्चि वाले दो ऑफिस बंद कर दिए। लखनऊ वाले ऑफिस में लगभग 60 कर्मचारी काम करते थे और कोच्चि वाले में लगभग 40, यानि इस ऐप में लगभग 100 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे जिन्हें एक ही दिन में बेरोज़गार बना दिया।

छंटनी और बंदी के इस काम को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। 30/10/2019 की शाम सभी कर्मचारियों को एक सन्देश आता है कि कल आप सब के साथ प्राईवेट मीटिंग होनी है। किसी को कोई अंदाजा नहीं था कि क्या होने वाला है।

अगले दिन सुबह सबको अकेले में बुलाया गया और हर किसी के हाथ में छंटनी का पत्र थमा दिया गया। साथ ही एक-एक महीने की एक्स्ट्रा सैलरी ये सोच कर दी गई कि कोई हंगामा ना करे।

ना किसी भी कर्मचारी से उसकी बात पूछी गयी और न उनसे बात की गयी और ऑफिस पर ताला लगा दिया गया। यानि एक ही झटके में 100 से जायदा लोगों की नौकरियां चली गयी।