Breaking News

महाराष्ट्र के सीएम ने प्रेस वार्ता में की अपने त्यागपत्र देने की घोषणा

 महाराष्ट्र के सीएम ने प्रेस वार्ता में की अपने त्यागपत्र देने की घोषणा
ए कुमार

मुंबई 26 नवम्बर 2019 ।। महाराष्ट्र के सीएम  देवेंद्र फड़नवीस ने प्रेसवार्ता के माध्यम से अपने त्यागपत्र देने की घोषणा की । प्रेसवार्ता में देवेंद्र फड़नवीस द्वारा कही गयी प्रमुख बातें निम्न है ---

जनता ने बीजेपी और शिव सेना गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिव सेना ने नंबर देख मोलतोल करना शुरू कर दिया. शिव सेना से मुख्यमंत्री पद बाँटने की कभी बात हुई ही नहीं थी । जो तय ही नहीं हुआ था उसकी मांग की जा रही थी.
 वो दूसरी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश करने लगे थे. 
राज्यपाल ने बड़ी पार्टी होने के नाते हमें पहले सरकार बनाने के लिए बुलाया लेकिन बहुमत नहीं था तो हमने इनकार कर दिया । शिव सेना के पास भी बहुमत नहीं था. आख़िरकार  इन तीनों का एक ही एजेंडा था कि बीजेपी को बाहर रखना है । एनसीपी के विधायक दल के नेता अजित पवार ने हमें समर्थन देने की घोषणा की लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद उन्होंने कहा कि वो साथ नही रह पाएंगे ।
अपडेट

सीएम फड़नवीस ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौप दिया है ।