Breaking News

वाराणसी : बी एच यू के नर्सिंग कालेज में छात्रों ने दिया धरना

वाराणसी : बी एच यू के नर्सिंग कालेज में छात्रों ने दिया धरना
ए कुमार

वाराणसी 25 नवम्बर 2019 ।।बीएचयू में विवादों का साया कई विभागों में अब गहराता ही जा रहा है। इस बार बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपने हित में आवाज बुलंद की है। छात्रों ने बीएससी नर्सिंग प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए हास्‍टल एलॉटमेंट को लेकर लिखित तौर पर देने की विवि प्रशासन से मांग की है । कहा है कि यदि लिखित तौर पर छात्रों को अधिकारियों द्वारा दस्‍तावेज नहीं दिया गया तो धरना पूरे कैंपस स्‍तर पर किया जाएगा । वहीं छात्रों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी होने के बाद विवि प्रशासन के अधिकारी भी छात्रों से वार्ता कर धरना प्रदर्शन खत्‍म कराने के लिए सक्रिय हो गए हैं । बैनर पोस्‍टर के साथ परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पूर्व भी कई बार विवि प्रशासन को छात्र हितों के लिए अवगत कराया गया था लेकिन विवि प्रशासन की ओर से छात्रों के जायज मांग को लेकर उपेक्षा पूर्ण व्‍यवहार किया जा रहा है इस वजह से छात्र विरोध प्रदर्शन को विवश हुए हैं । छात्रों ने अपने मांगाें से समर्थन में एक पांच बिंदुओं का पत्र भी जारी कर छात्र हितों को उठाया है । कहा कि अगर मांगों को पूरा करने में प्रशासन फेल साबित होता है तो विभाग के छात्र क‍ैंपस भर में विरोध प्रदर्शन करने को बाध्‍य होंगे । दरअसल परिसर में पूर्व में कई बार आश्वासनों के बावजूद नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्रों को कमरा खाली होने के बाद भी छात्रावास नहीं दिया जा रहा है । वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि रुईया हॉस्टल में 30 कमरे खाली हैं मगर छात्रों को नहीं दिया जा रहा है । जिसकी वजह से पठन पाठन और दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित होने से छात्रों को दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में 'नो हास्‍टल नो क्‍लास' के पोस्‍टर और बैनर के साथ परिसर के बाहर छात्र विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को बुलंद कर रहे हैं ।