Breaking News

बलिया : ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता नगरा में सम्पन्न


 बलिया : ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता नगरा में सम्पन्न
बृजेश सिंह









भीमपुरा बलिया 26 नवम्बर 2019 ।। ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता नगरा का आयोजन मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कसेसर के प्रांगण में हुआ। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि  एसडीएम बेल्थरारोड राजेश कुमार यादव ने किया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने दौड़, खो खो, कबड्डी, ऊची कूद, लंबी कूद सहित अन्य क्रीड़ा प्रतियोगिता  में प्रतिभाग किया। विभिन्न प्रतियोगिता में बिजयी छात्रों का सेलेक्शन जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए किया गया।
    क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कसेसर में ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम बेल्थरारोड राजेश कुमार यादव व खण्ड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के तस्बीर पर पुष्प अर्पित कर किया। उसके बाद एसडीएम द्वारा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरु करने से पहले एसडीएम व खंड शिक्षा अधिकारी को विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बालक व बालिका वर्ग में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता हुई। उसके बाद विद्यालय कैम्पस में अलग अलग स्थानों पर खो खो, कबड्डी, ऊची कूद, लंबी कूद, थ्रो, आदि क्रीड़ा प्रतियोगिता बालक व बालिकाओ का हुआ। प्रतियोगिता में परचम लहराने वाले बच्चों को शील्ड, मेडल व प्रमाण पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आपने हाथों दिया। इस दौरान एबीएसए लालाजी शर्मा ने कहा कि बच्चों के लिए खेल आवश्यक है। खेलकूद से बच्चे स्वस्थ रहते है। इनका शारीरिक व मानसिक विकास भी तेजी के साथ होता है। अनुदेशक डॉ बीएन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित बच्चे जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लल्लन सिंह, चंद्रमोहन, चंदन सिंह, रामप्रवेश मौर्या, त्रिवेणी सिंह, देवेन्द्र नाथ सिंह, राकेश सिंह, दिनेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजेश यादव, सुभि गुप्ता आदि अधयापकगण उपस्थित रहे।