Breaking News

नगरा बलिया : 24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर,सर्राफा की दुकान पर लगी पुलिस की ड्यूटी

नगरा बलिया : 24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर,सर्राफा की दुकान पर लगी पुलिस की ड्यूटी
संतोष 

नगरा बलिया 17 नवम्बर 2019 ।। शनिवार को सायंकाल सराफा कारोबारी से खालसापुर और भीमपुरा न दो गांव के बीच निर्जन स्थान पर हुई लूट की घटना में जहा पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर ली है वहीं विशुनपुरा स्थित कारोबारी के दुकान पर पुलिसकर्मी भी तैनात है।सीओ रसडा के अलावा स्वाट टीम भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित कारोबारी से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। रात में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचकर कारोबारी से घटना की जानकारी प्राप्त की। पुलिस 24 घंटे बाद भी घटना के सन्दर्भ में बदमाशो का सुराग नहीं लगा पाई है। सायंकाल ही हुई लूट की घटना से क्षेत्र के कारोबारियों में दहशत व्याप्त है।
               नगरा थाना क्षेत्र के इंदासो निवासी सुरेंद्र वर्मा की विशुनपुरा चट्टी पर सर्राफे की दुकान है। वह प्रतिदिन की भांति शनिवार की सायंकाल अपनी दुकान बंद कर अपने घर इंदासो जा रहे थे।अभी खालसापुर गॉव और भीमपुरा न दो गांव के बीच निर्जन स्थान के पास बाइक से पहुचे थे कि पहले से घात लगा कर खड़े तीन बदमाशो ने सर्राफा कारोबारी को रोक लिया।कारोबारी को रोकने के बाद बदमाश असलहा सटा कर कारोबारी का बैग छीन लिया।बैग लूटने के बाद बाइक से भाग निकले।इसके बाद कारोबारी ने 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना पर सीओ रसडा केपी सिंह तथा थाना प्रभारी नगरा यादवेन्द्र पांडेय मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। एसपी व एएसपी के अलावा स्वाट टीम भी रात में ही पहुंचकर आभूषण कारोबारी से पूछताछ कर जानकारी हासिल की।लुटे बैग में दो लाख के गहने, 12 हजार नगद व दुकान की चाभी था।बदमाशों द्वारा कारोबारी की महंगी मोबाइल तथा बाइक नही लूटने पर पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को सन्देह की दृष्टि से देख रही है। इस बात को बल इससे भी मिल रहा है कि रविवार को सुबह से ही कारोबारी की विशुनपुरा स्थित बन्द दुकान पर पुलिस कर्मी तैनात है तथा सीओ रसड़ा रविवार को भी व्यापारी से पूछताछ कर चुके है। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर ली है लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ बदमाशो के गर्दन तक नहीं पहुंच पाया है। लूट की घटना से क्षेत्र के कारोबारी असुरक्षित महसूस कर रहे है।