Breaking News

बलिया : कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : अवैध रूप से रखे गये 50 पेटीयों व 10 बोरियों में भिन्न-भिन्न प्रकार के पटाखे (कीमत करीब 25लाख रूपये) को किया बरामद

 कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : अवैध रूप से रखे गये 50 पेटीयों व 10 बोरियों में भिन्न-भिन्न प्रकार के पटाखे (कीमत करीब 25लाख रूपये) को किया बरामद


बलिया 27 अक्टूबर 2019 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ द्वारा  दीपावली, छठ के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण/निर्देशन में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह व चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर नगर मय हमराह ने  मुखबिर की सूचना पर जलालपुर में  एजाज अहमद पुत्र स्व0 रहमतुल्लाह निवासी लक्ष्मी मार्केट न्यू बहेरी थाना कोतवाली बलिया की मकान पर पटाखों का भण्डारण किये जाने की सूचना मिली और यह भी पता चला कि  जलालपुर में भी भण्डारण कर अमन स्टोर के नाम से दूकान पर बिक्री करता है जिसके पास भण्डारण व बिक्री का लाइसेंस नहीं है,  क्षेत्राधिकारी नगर को सूचित करते हुए कटहल नाला पुलिया से एजाज अहमद के घर पर पुुुलिस टीम के  पहुँचते ही पुलिस टीम को देखकर एजाज अहमद अपना गेट खोलकर भागा जिसे पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया लेकिन कालोनी की गलियों का फायदा उठाकर भाग गया । जब उसके  मकान के गेट से अन्दर जाकर देखा गया तो पेटियों तथा बोरियो में पटाखे का भण्डारण पाया गया। माल को कब्जे में लिया जा रहा था तभी सूचना मिली कि अमन स्टोर जलालपुर से एजाज अहमद अपना सामान इधर उधर कर रहा है। शीघ्रता करते हुए पुलिस टीम द्वारा अमन स्टोर के पास पहुँचा गया तो वहाँ से भी उक्त व्यक्ति भगौलिक स्थिति का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। दूकान के अन्दर पेटियों व बोरियों में पटाखे का भण्डारण पाया गया। दोनों स्थानों से प्राप्त पटाखो को पुलिस कब्जे में लिया गया। फरार व्यक्ति के विरूद्ध मु0अ0सं0-402/19 धारा 5/9बी विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
फरार अभियुक्त
एजाज अहमद पुत्र स्व0 रहमतुल्लाह निवासी लक्ष्मी मार्केट न्यू बहेरी थाना कोतवाली बलिया।
बरामदगी
50 पेटीयों व 10 बोरियों में भिन्न-भिन्न प्रकार के पटाखे (किमती करीब 25लाख रूपये)
बरामदगी करने वाली टीम
1. विपिन सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह।
2. संजय कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर नगर मय हमराह।