Breaking News

गोरखपुर : फूल लेने के गयी किशोरी का चोरमा नाले में डूबने से हुई मौत , 18 घण्टे बाद एनडीआरएफ ने निकाला शव

फूल लेने के गयी किशोरी का चोरमा नाले में डूबने से हुई मौत , 18 घण्टे बाद एनडीआरएफ ने निकाला शव




गोरखपुर 18 अक्टूबर 2019 ।। अपर जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश पर सुबह 5 बजे से चोरमा नाले में डूबी किशोरी के शव को एनडीआरएफ की टीम के गोताखोरों ने 5 घण्टे की मशक्कत के बाद ढूंढ कर बाहर निकाला । शव के बाहर आने के बाद स्थानीय पुलिस ने पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । लड़की की पहचान प्रियंका (18) के रूप में हुई है । बताया जाता है कि यह लड़की गुरुवार को साढ़े तीन बजे दोपहर के बाद फूल लेने गयी थी , इसी बीच नाले में गिर गयी होगी । यह चोरमा नाला सहजनवा क्षेत्र के ग्राम माट में स्थित है । एनडीआरएफ की इस टीम ने एकबार फिर अपनी उपयोगिता को साबित किया है । बता दे कि यह टीम पहले बलिया में गंगा में आयी भीषण बाढ़ और कटान से पीड़ितों को दिन रात एक करके सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया , वही कई डूबे व्यक्तियों के शवों को भी बाहर निकाला था । बलिया से यह टीम कुशीनगर में भी कटान से प्रभावित लोगों की मददगार बनी ।
बताया जा रहा है कि  आरआरसी गोरखपुर के  पी एल शर्मा  डिप्टी कमांडेंट के निर्देशन में बिना समय गवाएं एनडीआरएफ की एक टीम सहजनवा क्षेत्र के ग्राम  माट चाेरमा  नाला घटनास्थल पर पहुंचकर टीम कमांडर गोपी गुप्ता ने अपने सुप्रशिक्षित  गोताखोरों के द्वारा खोज रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया । गोताखोरों ने लगातार 05 घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद  लड़की के शव को निकाल  कर स्थानीय प्रशासन के हवाले किया ।लड़की की शिनाख्त करने के बाद उसकी पहचान प्रियंका उम्र 18 साल के रूप में हुई।