Breaking News

रसड़ा बलिया से बड़ी खबर : 150 सालो से चले आ रहे रामलीला के मंचन के वावजूद नही आ पाया लोगो मे थोड़ा भी रामत्व के गुण , राज्याभिषेक के मंचन के बाद शुरू हो गया महाभारत , नाथ सम्प्रदाय के महंथ पर कमेटी ने दर्ज करायी एफआईआर

150 सालो से चले आ रहे रामलीला के मंचन के वावजूद नही आ पाया लोगो मे थोड़ा भी रामत्व के गुण , राज्याभिषेक के मंचन के बाद शुरू हो गया महाभारत,
नाथ सम्प्रदाय के महंत कौशलेंद्र गिरी और उनके समर्थकों पर रामलीला कमेटी रसड़ा ने लिखायी एफआईआर , महंथ जी के तरफ से भी दर्ज हुआ मुकदमा

बलिया 19 अक्टूबर 2019 ।। 150 सालो से जिस जगह पर प्रभु श्रीराम के सभी चरित्रों का चित्रण हो रहा हो , उसके बावजूद अगर वहां प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के बाद ही महाभारत शुरू हो जाये तो यह प्रश्न तो उठ ही जा रहा है कि आखिर यहां रामलीला राम के गुणों को अपने जीवन मे आत्मसात करने के लिये करायी जाती है कि सिर्फ मनोरंजन के लिये ? जी हां , हम बात कर रहे है बलिया जनपद के रसड़ा की जहां विगत 150 वर्षों से श्रीनाथ ब्रह्मस्थान के मैदान पर रामलीला का मंचन होता आ रहा है । लेकिन इस साल जो हुआ वह पिछले किसी साल नही हुआ था । इस साल रामलीला में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के बाद जहां कमेटी ने भगवान की मर्यादा के विपरीत जमकर बार बालाओं के नृत्य कराया तो वही इसके बाद छोटी सी बात पर महाभारत की पटकथा लिख डाली ।
बता दे कि श्रीनाथ बाबा स्कूल प्रांगण की जल निकासी को लेकर गुरुवार की देर रात्रि मेला कमेटी एवम श्री नाथ मठ के महन्थ आमने सामने हो गये। विवाद में तीन लोग जख्मी हो गये। घायलों का इलाज सामयदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। दोनो पक्षो की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों श्री नाथ मठ के महन्थ एवम मेला कमेटी के अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। स्कूल के प्रांगण सहित कर्बला प्रांगण में जल निकासी के लिये श्रीनाथ मठ महन्थ कौशलेन्द्र गिरी द्वारा मेला कमेटी द्वारा बांधे गये बंधे को एक मजदूर द्वारा काटे जाने पर मेला कमेटी के सदस्यों से विवाद हो गया। विवाद मार पीट में तब्दील हो गयी। जिसमे नगर के सोनहीँडीह निवासी केदार राजभर 65 वर्ष पुत्र राम आधार राजभर पश्चिम मुहल्ला निवासी  जय प्रकाश जायसवाल 55 वर्ष पुत्र रामचन्द्र प्रसाद एवम नरायनपुर निवासी देवानन्द तिवारी 35 वर्ष पुत्र चन्द्रभूषण तिवारी घायल हो गये। मेला कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश जायसवाल की तहरीर में आरोप लगाया कि मेला प्रांगण में मेला लगा हुआ है महन्थ जी पानी कटवा रहे थे जिसपर विरोध करने पर गाली गलौज करने लगे।  महन्थ कौशलेन्द्र गिरी सहित दो लोगो पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। केदार राजभर की तहरीर में आरोप लगाया की मैं महन्थ जी के कहने पर जल निकासी कर रहा था तभी मेला कमेटी के लोग गाली गलौज करते हुये मेरे ऊपर हमला बोल दिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवम संयोजक संजय जायसवाल  समेत चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। कोतवाल सौरभ कुमार राय ने बताया की दोनो पक्षो की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज होने के बाद अब रामलीला खत्म होने के बाद महाभारत शुरू हो गयी है ।  बता दे कि जिस परिसर में यह रामलीला होती है वह श्रीनाथ मठ का ही परिसर है ।
    सब से हैरान करने वाली बात यह है कि सीएम योगी के सम्प्रदाय से सम्बंधित मठ के महंथ पर जिस कमेटी ने एफआईआर दर्ज कराया है उसके मुख्य अतिथि बेल्थरा से भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया थे । अब देखना है विधायक जी किसके साथ खड़े दिखते है ?