Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : 12 वी की छात्रा ने विद्यालय के सेकेंड फ्लोर के छत पर की आत्महत्या का प्रयास, पेट्रोल छिड़कर जलने की कोशिश , बीएचयू के लिये हुई रेफर

बलिया से बड़ी खबर : 12 वी की छात्रा ने विद्यालय के सेकेंड फ्लोर के छत पर की आत्महत्या का प्रयास, पेट्रोल छिड़कर जलने की कोशिश , बीएचयू के लिये हुई रेफर
मधुसूदन सिंह 



बलिया 10 अक्टूबर 2019 ।। बलिया के एक इंटर कॉलेज में 16 साल की छात्रा ने शरीर पर पेट्रोल डाल के आत्महत्या करने की कोशिश करने की घटना सामने आयी है । यह मामला सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी विकासखंड के
एक इंटर कालेज का है । नंदिनी सिंह (16 वर्ष)पुत्री ओमप्रकाश सिंह धनौती ने जो कक्षा 12 वी की छात्रा थी , ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की है । स्कूल प्रशासन की माने तो वह प्रतिदिन हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक से पढ़ने आती थी । आज लगभग 9बजकर 55 मिनट पर सेकेंड फ्लोर की सीढ़ी पर चढ़कर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के बाद जलती हुई नीचे भागी जिसको स्कूल के छात्रों ने दौड़कर आग बुझाने के बाद पीएचसी बेरुआरबारी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने बलिया के लिये रेफर कर दिया । बलिया में भी छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने बीएचयू के लिये रेफर कर दिया । इस से पहले बलिया में भ्रमण पर आयी आजमगढ़ आयुक्त कनक लता त्रिपाठी ने जिला अस्पताल जा कर छात्रा को देखा और सीएमएस से इलाज के संबंध में पूंछताछ की । छात्रा ने विद्यालय में आत्महत्या करने की क्यो कोशिश की , छह अभी रहस्य बना हुआ है ।
अपडेट :
 नंदिनी के विद्यालय में पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ के मौका मुआयना करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने भी मौका मुआयना करते हुए घटना स्थल पर विद्यालय के प्रधानाचार्य से पूंछताछ करके घटना के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की ।
अपर पुलिस अधीक्षक बलिया की बाईट :
प्रधानाचार्य की बाईट :