Breaking News

बलिया से पत्रकार उत्पीड़न की खबर : एसओ सिकंदरपुर की दबंगई : मारपीट में घायल पत्रकार और उसके पिता को ही थाने में बैठाया, घायल पिता और पत्रकार का नही करा रहे है मेडिकल ,शाम की घटना अभी रात के 11 बजे न तो लिखे है एफआईआर न करा रहे है मेडिकल

एसओ सिकंदरपुर की दबंगई : मारपीट में घायल पत्रकार और उसके पिता को ही थाने में बैठाया, घायल पिता और पत्रकार का नही करा रहे है मेडिकल ,शाम की घटना अभी रात के 11 बजे न तो लिखे है एफआईआर न करा रहे है मेडिकल

बलिया 19 अक्टूबर 2019 ।। सीएम योगी जी देख लीजिये आप के राज में पत्रकारों को एक साथ कितने मोर्चो पर लड़ाई लड़नी पड़ रही है । कही अपराधियो के हाथों जान गवानी पड़ रही है तो कही जान लेवा हमला हो रहा है और कही मारपीट में घायल होकर थाने पहुंचने पर थानेदार साहब द्वारा इलाज कराना तो दूर शाम से 11 बजे रात (समाचार लिखे जाने तक) अपराधियो की तरह थाने में बैठाया जा रहा है । हम बात कर रहे है बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाने की , जहां पट्टीदारों के साथ मारपीट में घायल पिता के साथ घायल पत्रकार गोपाल जी दर्द से कराह रहे है , तहरीर दी चुके है लेकिन एसओ बालमुकुंद मिश्र जी है कि न तो एफआईआर लिख रहे है , न ही मानवता ही दिखाकर इन दोनों लोगो को इलाज और मेफिकल के लिये अस्पताल ही भेज रहे है । क्या ऐसे ही तेजतर्रार थानाध्यक्ष हम पत्रकारों की सुरक्षा करेंगे ?
 हम लोगो द्वारा इनके सीयूजी नम्बर और व्यक्तिगत नम्बर पर कई बार बलिया से फोन किया गया फिर भी इनके द्वारा फोन नही उठाया गया । अंत मे इस घटना की जानकारी ट्यूट के माध्यम से एडीजी जोन वाराणसी को दी गयी है, पर कोई सुनवाई नही हुई है ।