Breaking News

अम्बेडकरनगर : बलिया के बाद अम्बेडकर नगर में भी महिला आरक्षी का फांसी पर झूलता मिला शव

अम्बेडकरनगर : बलिया के बाद अम्बेडकर नगर में भी महिला आरक्षी का फांसी पर झूलता मिला शव
ए कुमार

अम्बेडकर नगर 23 सितम्बर 2019 ।। बलिया में 2018 बैच की महिला आरक्षी नीतू यादव का फांसी के फंदे पर झूलते मील शव वाली खबर ठंडी भी नही हुई थी कि अम्बेडकर नगर में भी एक महिला आरक्षी का शव फंदे में झूलता मिला है । अनीता सरोज नाम की महिला सिपाही की थाने  में शव मिला है । मृतका आरक्षी 2016 बैच की थी । सूचना पर  सीओ जलालपुर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे है । इस आरक्षी की जैतपुर थाने में तैनाती थी ।