Breaking News

गोरखपुर : सारा खान ने किया भव्य वस्त्र प्रदर्शनी एवं फैशन शो का उद्घाटन

सारा खान ने किया भव्य वस्त्र प्रदर्शनी एवं फैशन शो का उद्घाटन

गोरखपुर 23 सितम्बर 2019 ।। पोद्दार टेक्सटाइल ने अपने  10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 22 एवं 23  सितंबर  2019 को होटल रेडिसन ब्लू  मोहद्दीपुर में व्यवस्था प्रदर्शित एवं फैशन शो का आयोजन किया गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में नीति एवं फैशन को आम जनमानस तक पहुंचने में या प्रतिष्ठान अग्रणी स्थान रखता है इस प्रकार का आयोजन पूरे पूर्वांचल में पहली बार किया गया है 22 सितंबर 2019 दिन रविवार को इस दो दिवस वस्त्र प्रदर्शनी एवं फैशन शो का उद्घाटन प्रसिद्ध अभिनेत्री सारा खान के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया । इसके पश्चात भय वस्त्र  प्रदर्शनी की शुरुआत हुई ।


 पोद्दार टैक्सटाइल्स के महेश पोद्दार ने बताया की इस फैशन  फिएस्टा मैं देश की नामचीन मॉडल्स हिस्सा ले रही हैं इस गोरखपुर गोरखपुर जोन की प्रथम ऐसी व्यापारिक प्रदर्शनी है जिसमें उपभोक्ता और विक्रेता दोनों का मिलन एक ही जगह पर हो रहा है अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय   स्तर के सभी प्रमुख ब्रांड इस भय वस्त्र प्रदर्शनी मैं एक ही छत के नीचे उपलब्ध है उपलब्ध है विनीत पोद्दार ने बताया कि   आ गमी 6 माह में आने वाले प्रमुख फैशन वस्त्रों का जिसमें की प्रमुख रूप से जुलाहा साड़ी अनुश्री कयान शुभ लक्ष्मी बाहुबली सुखदेव गणेश कृपया के वस्त्रों का देश की नामचीन मॉडल्स द्वारा फैशन शो किया गया यह फैशन शो लगभग 2 घंटे चने विभोर पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्म की शुरुआत वर्ष 2019 में देश की अग्रणी कंपनी सियाराम सिल्क मिल्स की डीलरशिप के बदौलत ही आज अपनी दसवीं वर्षगांठ का जश् ना मना रही है/ अंकित पोद्दार ने बताया कि अभिनेत्री सारा खान ने कुछ विशिष्ट व्यापारी बंधुओं को स्मृति चिन्ह एवं साल प्रदर्शन कर सम्मानित किया इस प्रदर्शनी में गोरखपुर बस्ती देवरिया महराजगंज बड़हलगंज मऊ आजमगढ़ फैजाबाद सिद्धार्थनगर कुशीनगर खलीलाबाद सहित पूर्वी बिहार के तकरीबन 500 से ज्यादा व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह प्रदर्शनी दिनांक 23 सितंबर को बी फैशन शो के साथ चालू रहेगा जिसमें लगभग 800 व्यापारी बंधुओं हिस्सा लेंगे इस अवसर पर सूरत से आएं विवेक नारोलिया गुलाब मेघानी दूरदर्शन जी ए जे ए वाई जैन लालचंद वारिया पीएनकेजे ढींगरा पीयूष जैन कौशल टीवी वालों सुदेश भाई सचिन अग्रवाल नवीन शिवानी आशीष    टुबिडी वालों अनिल ट्यूब लेवल आदित्य पटवारी सहित गोरखपुर के शलभ जैन दीपक बात वालों दीपक बंका के साथ अनेक कंपनियों के प्रमुख हुआ व्यापारी गण उपस्थित रहे ।