Breaking News

प्रयागराज : घूस के पैसे के लिए आपस में भिड़े UP पुलिस के 2 जवान सस्पेंड

घूस के पैसे के लिए आपस में भिड़े UP पुलिस के 2 जवान सस्पेंड
ए कुमार


प्रयागराज 13 अगस्त 2019 ।।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से खाकी को शर्मसारी करने वाली घटना सामने आई है। यूपी पुलिस के दो लालची और भ्रष्ट जवानों ने महज कुछ रुपये की रिश्वत के खातिर वर्दी को सरेआम शर्मसार किया।
दरअसल प्रयागराज में यूपी पुलिस के दो जवान कथित तौर पर रिश्वत के पैसों के लिए आपस में भिड़ गए। दोनों पुलिस वालों ने एक-दूसरे को जमकर लाठियों से पीटा। हालांकि बाद में साथी पुलिस कर्मियों ने दोनों को अलग कर मामला शांत किया। यह पूरा हादसा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने दोनों पुलिस वाले संस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।