Breaking News

देवरिया : देवरिया में हिंदू छात्राओं ने मुस्लिम छात्रों को राखी बांधकर कायम की हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल ,मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ,भईया राखी के बंधन को निभाना

देवरिया में हिंदू छात्राओं ने मुस्लिम छात्रों को राखी बांधकर कायम की हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल  ,मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ,भईया राखी के बंधन को निभाना
कुलदीपक पाठक







देवरिया 13 अगस्त 2019 ।। जनपद मे अखण्ड भारत और हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए हिन्दू छात्राओ ने मुस्लिम छात्रों को राखी बांधते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई और उपहार भी देकर मनाया रक्षाबंधन का त्योहार। सभी जानते हैं कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं जिसे शास्त्रों में रक्षासूत्र कहा गया है। मान्यता यह है कि
 रानी कर्णवती और हुमायूं की। आज भी लोकगीतों में इस घटना का जिक्र आता है जब हुमायूं एक राखी का संदेश पाकर ही अपनी मुंहबोली बहन की रक्षा करने के लिए चला आया।
यह उस जमाने की बात है जब देश के राजा-महाराजा बात-बात पर युद्ध के लिए तैयार हो जाते थे। तब चित्तौड़ पर बहादुर शाह ने हमला किया। रानी कर्णवती विधवा थीं और उनके पास इतनी सैन्य शक्ति नहीं थी कि वे अपने राज्य की रक्षा कर सकें।
तब उन्होंने हुमायूं को राखी भेजी और मदद के लिए प्रार्थना की। राखी तो हिंदुओं का पर्व है और हुमायूं मुस्लिम था, लेकिन उसने राखी का मान रखा और कर्णवती को बहन मानकर फैसला किया कि वह उसकी मदद जरूर करेगा।
अपना प्रण निभाने के लिए हुमायूं एक विशाल सेना लेकर चित्तौड़ की ओर चल पड़ा। हुमायूं को विजय मिली और उसने पूरा शासन रानी कर्णवती के बेटे विक्रमजीत सिंह को सौंप दिया।
इस घटना को सैकड़ों साल गुजर चुके हैं। आज हुमायूं नहीं हैं और न कर्णवती लेकिन कथा-कविताओं में इनका भाई-बहन का रिश्ता अमर है। कथा की याद ताजा करते हुए देवरिया में मजहब और जाति को भुलाकर छात्राओं ने मुस्लिम छात्रों को राखी बांधा और एक दूसरे को मिठाई खिलाई और उपहार भी दिए।
इस कार्यक्रम की बहुत ही प्रशंसा की गई साथ ही गीटार टाउन की संचालिका निकिता सिंह को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम के आयोजन का साक्षी बना अब्बुकर नगर में स्थित अंजुमन इस्लामिया का पवित्र ईदगाह प्रांगण। विद्यालय के इस प्रयास को देख कर सभी के मुंह से यह ही निकला कि हमें मजहबों, जातियों में मत बांटो ऐ दोस्तो हम पहले भारतवासी है। कार्यक्रम मे देवरियाा गिटार टाउन की संचालिका निकिता सिंह ने गिटार पर अपने उंगलियों को परिचित अंदाज में घुमाते हुए  देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगाने का काम किया दी , खुद भी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल इस कार्यक्रम में समाजसेवी  जावेद खान , और साहिल जी को राखी बांधी। 

​वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया शकील अहमद सिद्दिकी, अखिलेन्द्र शाही , मुन्ना लारी ,अनुवारुल हसन,अफजर जमाल चिश्ती, नियाज अहमद, उपाध्यक्ष अतीकुर्रहमान, ज्ञानेश शुक्ल आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन शफीकुर्रहमान किया।