Breaking News

डीएम गोरखपुर का सख्त ऐलान :भू माफियाओं तथा सरकारी भूमि पर जालसाजी के द्वारा नाम चढ़ाने वालों के विरूद्ध हो एफआईआर दर्ज

डीएम गोरखपुर का सख्त ऐलान :भू माफियाओं तथा सरकारी भूमि पर जालसाजी के द्वारा नाम चढ़ाने वालों के विरूद्ध हो एफआईआर दर्ज 
ए कुमार

गोरखपुर 7 अगस्त 2019 ।। जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन ने भू माफियाओं तथा सरकारी भूमि पर जालसाजी करने वालों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करायी जाये। इसके अतिरिक्त बड़े बकायेदारों की आर सी वसूली शीर्ष प्राथकिता के आधार पर करते हुए उप जिलाधिकारी/तहसीलदार अमीनवार वसूली की समीक्षा प्रति सप्ताह करें तथा जिस अमीन की वसूली कम पायी जाये उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व प्रशासन एंव अन्य विभागों की मासिक समीक्षा बैठक करते हुए दिये। बैठक में एडीएम प्रशासन डॉक्टर चतुर्भुजी गुप्त एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एडीएम वित्त विधान जयसवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सरनीत कौर एसडीएम चोरी चोरा त्रिवेणी प्रसाद वर्मा एसडीएम कैंपियरगंज मनोज तिवारी एसडीएम खजनी विपिन कुमार एसडीएम बांसगांव अरुण मिश्रा एसडीएम गोला अरुण कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे ।