गोरखपुर : पूर्व क्रीड़ा अधिकारी चंद्रमौली पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि :खेल जगत में शोक की लहर कार दुर्घटना में रविवार को हुई थी मौत
गोरखपुर : पूर्व क्रीड़ा अधिकारी चंद्रमौली पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि :खेल जगत में शोक की लहर कार दुर्घटना में रविवार को हुई थी मौत
कुलदीपक पाठक
गोरखपुर 31 जुलाई 2019 ।। पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी व वाराणसी के प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंद्रमौलि पांडेय की रविवार की रात चंदौली के शहाबगंज के पास कार दुर्घटना में मौत हो गई। कार वह खुद चला रहे थे। बारिश, तेज गति और अंधेरे के कारण कार नहर में जा गिरी। दुर्घटना में उनकी मां कृष्णावती की भी मौत हो गई। वह ड्राइविंग सीट के बगल में ही बैठी थीं। कार में पीछे बैठे पांडेय के छोटे भाई और बहन को राहगीरों ने किसी तरह बचा लिया।
पूरे प्रदेश के खेल जगत के साथ-साथ गोरखपुर के खिलाड़ियों में शोक की लहर श्री स्वर्गीय चंद्रमौली को खेल प्रेमियों ने रीजनल स्टेडियम में भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया जिसमें प्रमुख रुप से क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडेय प्रेम माया दिनेश सिंह पन्ने लाल पहलवान अजय राय जय हिंद यादव माया शंकर शुक्ला अनुविंद सिंह जनार्दन पहलवान चंद्रविजय सिंह शत्रुघन राय सहित रीजनल स्टेडियम व वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के सभी खेलों के कोच खेल प्रेमी बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से याद किया क्योंकि चंद्रमौली सभी के दिलों में वास करते थे चंद्रमौली से जो एक बार मिल लिया वह जरूर चंद्रमौली को याद करेगा क्योंकि चंद्रमौली बहुत ही मिलनसार और नेक इंसान थे। जो सदैव याद किये जायेंगे।
कुलदीपक पाठक
गोरखपुर 31 जुलाई 2019 ।। पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी व वाराणसी के प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंद्रमौलि पांडेय की रविवार की रात चंदौली के शहाबगंज के पास कार दुर्घटना में मौत हो गई। कार वह खुद चला रहे थे। बारिश, तेज गति और अंधेरे के कारण कार नहर में जा गिरी। दुर्घटना में उनकी मां कृष्णावती की भी मौत हो गई। वह ड्राइविंग सीट के बगल में ही बैठी थीं। कार में पीछे बैठे पांडेय के छोटे भाई और बहन को राहगीरों ने किसी तरह बचा लिया।
पूरे प्रदेश के खेल जगत के साथ-साथ गोरखपुर के खिलाड़ियों में शोक की लहर श्री स्वर्गीय चंद्रमौली को खेल प्रेमियों ने रीजनल स्टेडियम में भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया जिसमें प्रमुख रुप से क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडेय प्रेम माया दिनेश सिंह पन्ने लाल पहलवान अजय राय जय हिंद यादव माया शंकर शुक्ला अनुविंद सिंह जनार्दन पहलवान चंद्रविजय सिंह शत्रुघन राय सहित रीजनल स्टेडियम व वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के सभी खेलों के कोच खेल प्रेमी बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से याद किया क्योंकि चंद्रमौली सभी के दिलों में वास करते थे चंद्रमौली से जो एक बार मिल लिया वह जरूर चंद्रमौली को याद करेगा क्योंकि चंद्रमौली बहुत ही मिलनसार और नेक इंसान थे। जो सदैव याद किये जायेंगे।