Breaking News

रायबरेली : यमुना एक्सप्रेस वे की तरह रायबरेली में भी हादसा ,गेंगोसो पुल से नदी में गिरी डीसीएम , चालक क्लीनर दोनों की हुई मौत

रायबरेली : यमुना एक्सप्रेस वे की तरह रायबरेली में भी हादसा ,गेंगोसो पुल से नदी में गिरी डीसीएम , चालक क्लीनर दोनों की हुई मौत
ए कुमार

रायबरेली 9 जुलाई 2019 ।।
आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए बस हादसे की तरह रायबरेली में भी एक दुर्घटना हो गई। जिले में गंगा नदी पर बने गेंगोसो पुल से अनियंत्रित होकर एक डीसीएम नदी में गिर गया।

दुर्घटना में ड्राइवर व क्लीनर की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों को डीसीएम से निकालना शुरू किया।