Breaking News

एसएसपी एंटी करप्शन राजीव मल्होत्रा के नेतृत्व में प्रदेश की दो टीमों को मिली सफलता ,एंटी करप्शन की मुरादाबाद व मथुरा यूनिट ने दो लोगो को दबोचा

एसएसपी एंटी करप्शन राजीव मल्होत्रा के नेतृत्व में प्रदेश की दो टीमों को मिली सफलता

एंटी करप्शन की मुरादाबाद व मथुरा यूनिट को मिली सफलता

मुरादाबाद में लेखपाल विजय कुमार 30 हजार घूस लेते पकड़ा गया
 ए कुमार 


लखनऊ 12 जुलाई 2019 ।।

मुरादाबाद यूनिट ने एक लेखपाल को मूंढापांडे क्षेत्र से 30 हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा-

किसान की जमीन के पट्टे को लेकर कर रहा था 70000 की डिमांड, आज 30 हजार रुपया लेते हुए एंटी करप्शन ने धर दबोचा-

घूसखोर लेखपाल को मुरादाबाद के कटघर थाने लाकर कानूनी कार्रवाई पूरी कर जेल भेजा गया-

एंटी करप्शन की मथुरा यूनिट को भी मिली बड़ी सफलता

मथुरा में विभाग में न होकर भी सरकारी कर्मचारी बनकर घूस लेते पकड़ा गया युवक-

बीते कुछ साल पहले उसी पद में संविदा में कार्यरत था-

मथुरा जनपद में पकड़ा गया विनोद चौधरी मथुरा के जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी के कार्यालय में अपने आप को फर्जी लिपिक बताकर लोन पास कराने के एवज में 6000 घूस लेते रंगे हाँथों गिरफ्तार-

पकड़ा गया व्यक्ति विनोद 2003 तक मथुरा जनपद के इसी कार्यालय में लिपिक के पद पर संविदा में कार्यरत था-