गोरखपुर में नाबालिग का अपहरण और नाम बदलकर शादी प्रकरण : आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छामेमारी, भाई व मां भेजे गये जेल
गोरखपुर में नाबालिग का अपहरण और नाम बदलकर शादी प्रकरण : आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छामेमारी, भाई व मां भेजे गये जेल
ए कुमार
गगहा गोरखपुर 11 जुलाई 2019 ।। बीते एक जुलाई को नाबालिग का अपहरण करने के बाद नाम बदल कर शादी और दुष्कर्म करने का आरोपी मुद्सीर अली गगहा पुलिस की पकड़ में अभी नहीं आ सका है ।
हलांकि पुलिस टीम बनाकर छापेमारी कर रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के भाई व मां को हिरासत में लेकर बुधवार को जेल भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है। मंगलवार की रात गगहा पुलिस अन्य जिले में भी संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नही आ सका। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी मुदस्सिर अली के भाई अली हुसैन, मां कबीरून पत्नी अतिउल्लाह को 120B के तहत जेल भेज दिया है।

