Breaking News

अमरोहा : थाना धनौरा मे तैनात कांस्टेबल ने लगाई फांसी

अमरोहा : थाना धनौरा मे तैनात कांस्टेबल ने लगाई फांसी
ए कुमार

अमरोहा 9 जुलाई 2019 ।।
अमरोहा जनपद के थाना मंडी धनोरा में तैनात कांस्टेबल पकंज ने अपने ही कमरे मे फाँसी लगाकर की आत्महत्या।

 रात  की ड्यूटी पर तैनात था कांस्टेबल पंकज।

 धनोरा नगर मैं चल रही नुमाइश मैं ड्यूटी कर अपने कमरे पर वापस लौट था कांस्टेबल पंकज

 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे आला अधिकारी,।

 कांस्टेबल द्वारा फाँसी लगाकर की गई आत्महत्या के पीछे की क्या वज़ह थी अभी तक कोई जानकारी नही हो पाई,।

 पुलिस ने कांस्टेबल का शव कब्ज़े मैं लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।