बलिया : दुर्गावती बनी बड़सरा सलेमपुर की नई ग्राम प्रधान ,रमाकांत यादव को किया 199 मतों से पराजित
दुर्गावती बनी बड़सरा सलेमपुर की नई ग्राम प्रधान ,रमाकांत यादव को किया 199 मतों से पराजित
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा बलिया 8 जुलाई 2019 ।।विकास खण्ड के ग्रामपंचायत बड़सरा सलेमपुर में हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को चाक चौबंद सुरक्षा के बीच ब्लाक मुख्यालय पर निर्धारित समय पर प्रारम्भ हुई।इस ग्राम पंचायत में प्रधान पद के प्रत्याशी दुर्गावती ने अपने निकटतम प्रत्याशी रमाकांत यादव को 199 मतों से पराजित किया। पोल हुए कुल 1079 मतो में दुर्गावती को 632 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी रमाकांत को 433 मत प्राप्त हुए। वहीं 14 मत प्रतिक्षेपित घोषित किया गया। मतगणना स्थल के पास प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जमा रही।निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर तहसीलदार रसड़ा शिवधर राम, खंड विकास अधिकारी राम अशीष, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकांत राम, थानाध्यक्ष यादवेन्द्र पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस एवं कर्मचारी मौजूद रहे। प्रधान पद पर निर्वाचित होने के बाद दुर्गावती देवी को ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, जिप सदस्य रामजी यादव ने पुष्प भेंट कर बधाई दी।


