Breaking News

लखनऊ : सीबीआई की अवैध खनन,हथियारों की तस्करी, धन उगाही अन्य बड़े आपराधिक मामलों में यूपी सहित 19 राज्यों मे 110 स्थानों पर छापेमारी

लखनऊ : सीबीआई की अवैध खनन,हथियारों की तस्करी, धन उगाही अन्य बड़े आपराधिक मामलों में यूपी सहित 19 राज्यों के 110 स्थानों पर  छापेमारी 
ए कुमार

लखनऊ 9 जुलाई 2019 ।।
यूपी में लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर और सहारनपुर सहित प्रदेश के चार शहरों में सीबीआई ने छापा मारा तो हंगामा मच गया। सहारनपुर में टीम के निशाने पर खनन कारोबारी व पूर्व बसपा एमएलसी बसपा नेता इकबाल उर्फ बाला का ठिकाना रहा। बता दें कि सीबीआई की टीम ने देश की राजधानी दिल्ली में भ्रष्टाचार, अपराध और हथियारों की स्मगलिंग से जुड़े 30 केस दर्ज किए हैं, इसके चलते 19 राज्यों में करीब 110 स्थानों पर छापेमारी की गई।