देवरिया से बड़ी खबर : सदर कोतवाली क्षेत्र के एक घर मे बांस के सहारे दुपट्टे से लटका मिला किशोरी का शव
देवरिया 8 जून 2019 ।।
सदर कोतवाली के रामनाथ देवरिया में शनिवार की तड़के पुलिस ने एक 17 वर्षीया युवती का शव घर के अंदर बांस के सहारे दुपट्टे से लटकती हुई बरामद किया है । जांच में जुट गई है पुलिस ।