Breaking News

गोरखपुर : यातायात पुलिस ने शुरू की जाम से निजात की नई व्यवस्था,मौके पर तैनात कर्मी को देनी होगी आफिस में जाम की सूचना

गोरखपुर : यातायात पुलिस ने शुरू की जाम से निजात की नई व्यवस्था,मौके पर तैनात कर्मी को देनी होगी आफिस में जाम की सूचना 

जाम लगने पर अब यातायात कार्यलय पर फ़ोन से मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को देनी होगी सूचना

ईद पर सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं-- एसपी ट्रैफिक 
ए कुमार

गोरखपुर 4 जून 2019 ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर शहर की यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार करने के लिए अब जाम के लाग को मेंटेन किया जाएगा पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया है कि गोरखपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर अब जाम के लाग की नई व्यवस्था की गयी है ।जाम के लाग से तात्पर्य यह है कि शहर के प्रमुख चौराहों पर अगर जाम लगता है तो उन चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा तत्काल यातायात कार्यालय पर इसकी सूचना दी जाएगी । फ़ोन के माध्यम से और जाम के लाग में उसको भरा जाएगा और सभी चौराहों की सूचना एकत्रित की जाएगी। फिर उसके बाद उसका विश्लेषण और अध्यन किया जाएगा कि कैसे उन चैराहो से जाम की समस्या से आमजनमानस को निजाज़ दिलाये और साथ ही अगर उन चौराहों पर ज़रूरत होगी तो अधिक पुलिसबल लगवाने के कार्य किया जाएगा।  पुलिस अधीक्षक यातायात ने गोरखपुर शहर वाशियों को ईद की शुभकामनाएं भी दिया है और जनपद के लोगो से अपील भी किया है कि सब लोग आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाए और साथ ही साथ युवा वर्ग के लोगो से अपील किया है कि यातायात के नियमो का पालन करे और अपने वाहन को धीमी गति से चलाए।