बलिया में रात में सड़क पर उतरे ईओ : देर रात की गयी 10 आवारा पशुओं की धरपकड़

बलिया में रात में सड़क पर उतरे ईओ : देर रात की गयी 10 आवारा पशुओं की धरपकड़ 

रिपोर्ट - विवेक जायसवाल 

बलिया 20 जून 2019 ।। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुपालन में आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में रखने के लिये  नगर पालिका बलिया के ईओ डीके विश्वकर्मा ने देर रात आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया ।   इस अभियान में चौक से सिनेमा रोड होते हुए रामलीला मैदान तक अभियान के तहत कुल 10 आवारा पशुओ को पकड़ कर और मोहर लगाकर गौशाला भिजवाया गया । इस अभियान में नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
बाइट ईओ बलिया : 





Post Comment