बैरिया बलिया : सुभासपा की युवा नेत्री का बैरिया विधान सभा मे तूफानी जन सम्पर्क , कमजोर तबके की महिलाओ में इंजी पूजा वर्मा का प्रचार मुख्य एजेंडा
सुभासपा की युवा नेत्री का बैरिया विधान सभा मे तूफानी जन सम्पर्क , कमजोर तबके की महिलाओ में इंजी पूजा वर्मा का प्रचार मुख्य एजेंडा
बैरिया बलिया 5 मई 2019 ।। अपनी कार्यकुशलता , सम्मोहन करने वाले भाषणों से बैरिया क्षेत्र की महिलाओं में सुभासपा की युवा नेत्री इंजी पूजा वर्मा काफी लोकप्रिय होती जा रही है । बता दे कि यह युवा नेत्री जहां महिलाओ में मतदान करने के प्रति जागरूकता पैदा कर रही है , वही अपने हक के लिये लड़ने के लिये भी प्रेरित कर रही है । महिलाओ को प्रेरित करने के गुण के कारण ही सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष /मंत्री ,ओमप्रकाश राजभर ने इस युवानेत्री को प्रमुख प्रदेश महासचिव बनाये हुए है ।
शनिवार को भासपा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द मिश्र उर्फ धीरेंद्र ब्रह्मचारी के साथ इंजी पूजा वर्मा ने भइसहा,खास, भोपाल नगर, बिसाऊ आदि गांवों में जन चौपाल के माध्यम से भासपा के लोकसभा प्रत्याशी विनोद तिवारी के लिये वोट मांगा । श्री मिश्र ने कहा कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आयी तो गरीबो के घरों में फांका कशी के लिये जिम्मेदार शराब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और पिछड़े वर्ग के आरक्षण में भी वर्गीकरण करके जिन जातियों को अब तक आरक्षण का लाभ नही मिल पाया है उनको दिलाया जाएगा । श्री मिश्र ने सभी से पार्टी के प्रत्याशी विनोद तिवारी के छड़ी निशान वाले बटन को दबाकर विजयी बनाने की अपील की ।
बैरिया बलिया 5 मई 2019 ।। अपनी कार्यकुशलता , सम्मोहन करने वाले भाषणों से बैरिया क्षेत्र की महिलाओं में सुभासपा की युवा नेत्री इंजी पूजा वर्मा काफी लोकप्रिय होती जा रही है । बता दे कि यह युवा नेत्री जहां महिलाओ में मतदान करने के प्रति जागरूकता पैदा कर रही है , वही अपने हक के लिये लड़ने के लिये भी प्रेरित कर रही है । महिलाओ को प्रेरित करने के गुण के कारण ही सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष /मंत्री ,ओमप्रकाश राजभर ने इस युवानेत्री को प्रमुख प्रदेश महासचिव बनाये हुए है ।
शनिवार को भासपा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द मिश्र उर्फ धीरेंद्र ब्रह्मचारी के साथ इंजी पूजा वर्मा ने भइसहा,खास, भोपाल नगर, बिसाऊ आदि गांवों में जन चौपाल के माध्यम से भासपा के लोकसभा प्रत्याशी विनोद तिवारी के लिये वोट मांगा । श्री मिश्र ने कहा कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आयी तो गरीबो के घरों में फांका कशी के लिये जिम्मेदार शराब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और पिछड़े वर्ग के आरक्षण में भी वर्गीकरण करके जिन जातियों को अब तक आरक्षण का लाभ नही मिल पाया है उनको दिलाया जाएगा । श्री मिश्र ने सभी से पार्टी के प्रत्याशी विनोद तिवारी के छड़ी निशान वाले बटन को दबाकर विजयी बनाने की अपील की ।