बलिया से बड़ी खबर : शहर कोतवाल के आवास से सरकारी और व्यक्तिगत दो पिस्टल ताला तोड़कर हुई चोरी
बलिया से बड़ी खबर : शहर कोतवाल के आवास से सरकारी और व्यक्तिगत दो पिस्टल ताला तोड़कर हुई चोरी
बलिया 4 मई 2019 ।। शहर कोतवाली से बड़ी खबर सामने आयी है । कोतवाली स्थित कोतवाल के आवास से शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय की 9 mm की सर्विस रिवाल्वर और .32 की व्यक्तिगत रिवाल्वर , कारतूस और मैग्जीन , आवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने दी है । श्री नाथ ने बताया कि शुक्रवार को शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय न्यायालय गये हुए थे ,वही से सेंट जेवियर्स स्कूल चले गये थे । वापस आकर देखे तो उनके आवास का ताला टूटा हुआ था , सामान बिखरे हुए थे , इसके साथ ही सरकारी और व्यक्तिगत दोनों पिस्टल/रिवाल्वर , मैग्जीन और कारतूस गायब हो गये थे । इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर खोजबीन जारी है ।
बलिया 4 मई 2019 ।। शहर कोतवाली से बड़ी खबर सामने आयी है । कोतवाली स्थित कोतवाल के आवास से शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय की 9 mm की सर्विस रिवाल्वर और .32 की व्यक्तिगत रिवाल्वर , कारतूस और मैग्जीन , आवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने दी है । श्री नाथ ने बताया कि शुक्रवार को शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय न्यायालय गये हुए थे ,वही से सेंट जेवियर्स स्कूल चले गये थे । वापस आकर देखे तो उनके आवास का ताला टूटा हुआ था , सामान बिखरे हुए थे , इसके साथ ही सरकारी और व्यक्तिगत दोनों पिस्टल/रिवाल्वर , मैग्जीन और कारतूस गायब हो गये थे । इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर खोजबीन जारी है ।