बलिया से बड़ी खबर : थाने के सामने उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां ,पर साहब बेखबर
बलिया से बड़ी खबर : थाने के सामने उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां ,पर साहब बेखबर
बलिया 4 अप्रैल 2019 ।। घूम घूम कर दुसरो को आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ कानून का पाठ पढ़ाने वाली बलिया पुलिस लगता है अपने घर के आस पास इसको छूट दे रखी है । जी हां , हम बात कर रहे है बलिया के नगरा थाने की जिसके सामने सपा बसपा का झंडा पूरे शान से लहरा रहा है और थाने की कुर्सी पर शान से बैठे दरोगा जी देख रहे है । क्या नगरा पुलिस इसको आचार संहिता का उल्लंघन नही मानती है ।
बलिया 4 अप्रैल 2019 ।। घूम घूम कर दुसरो को आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ कानून का पाठ पढ़ाने वाली बलिया पुलिस लगता है अपने घर के आस पास इसको छूट दे रखी है । जी हां , हम बात कर रहे है बलिया के नगरा थाने की जिसके सामने सपा बसपा का झंडा पूरे शान से लहरा रहा है और थाने की कुर्सी पर शान से बैठे दरोगा जी देख रहे है । क्या नगरा पुलिस इसको आचार संहिता का उल्लंघन नही मानती है ।
देखिये नगरा थाने के उप निरक्षक क्या कह रहे है -