Breaking News

आजमगढ़ : कभी भैंस पर बैठकर गाते थे निरहुआ, अब अखिलेश यादव के खिलाफ ठोकेंगे चुनावी ताल

कभी भैंस पर बैठकर गाते थे निरहुआ, अब अखिलेश यादव के खिलाफ ठोकेंगे चुनावी ताल      ए कुमार

 आजमगढ़ 3 अप्रैल 2019 ।।                             निरहुआ मूल रूप से यूपी के गाजीपुर के टंडवा गांव के रहने वाले हैं. भोजपुरी सिनेमा में एक्टिंग करने से पहले वे बिरहा गाते थे । सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' भोजपुरी सिनेमा के बाद अब राजनीति में अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं. निरहुआ भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ सीट से चुनावी मैदान में हैं.  उनके अखिलेश के खिलाफ मैदान में उतरने से इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

निरहुआ मूल रूप से यूपी में गाजीपुर के टंडवा गांव के रहने वाले हैं. भोजपुरी सिनेमा में करियर शुरू करने पहले वे बिरहा गाते थे. निरहुआ के पिता 3500 रुपए कमाकर सात लोगों के परिवार का पेट पालते थे. बाद में पैसे कमाने के लिए उनके पिता अपने दोनों बेटों (दिनेशलाल और प्रवेशलाल) को लेकर कोलकाता चले गए. कोलकाता में वे एक झोपड़पट्टी में अपने दोनों बेटों के साथ कई साल तक रहे. किसी तरह उन्होंने निरहुआ को मलिकपुरा कॉलेज से बीकॉम तक की पढ़ाई पूरी करवाई ।