Breaking News

गोरखपुर : निषाद पार्टी हुई एनडीए में शामिल

गोरखपुर : निषाद पार्टी हुई एनडीए में शामिल
 ए कुमार

गोरखपुर 4 अप्रैल 2019 ।।
गोरखपुर की हॉट सीट की लड़ाई में मद्देनजर आज निषाद पार्टी का गठबन्धन NDA के साथ हो गया ।बता दे कि गोरखपुर सदर सीट पर  समाजवादी गठबंधन का कब्जा था और इंजीनियर प्रवीण निषाद सपा के टिकट पर गोरखपुर उपचुनाव में जीते थे ।समाजवादी एवम बहुजन समाज पार्टी के खेमे में इस गठबंधन के बाद  हलचल बढ़ गयी है ।गठबंधन ने संयुक्त रूप से निषाद  प्रत्याशी ही उतारा है ।इस चुनाव में लड़ाई रोचक होने की पूरी संभावना है ।