Breaking News

बलिया के बरकंटी के डेरा(नरही) में तेंदुए ने ग्रामीणों पर किया हमला ,उप निरीक्षक समेत चार लोग घायल , गोपाल वर्मा (45) की हालत ज्यादे गंभीर

बलिया के बरकंटी के डेरा(नरही) में तेंदुए ने ग्रामीणों पर किया हमला ,उप निरीक्षक समेत चार लोग घायल ,
गोपाल वर्मा (45) की हालत ज्यादे गंभीर

नरही बलिया 19 मार्च 2019 ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरकंटी गांव (नरही ग्राम सभा) मे बाहर से आये एक तेंदुआ/बाघ ने शाम 6 बजे के करीब एकाएक ग्रामीणों के ऊपर हमला करने के लिये मांद से निकला जिससे हड़कम्प मच गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना नरही थाने पर दी । सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने देखा कि तेंदुआ ने गोपाल वर्मा को बुरी तरह अपने जबड़े में जकड़ लिया है , घटना की नजाकत को समझते हुए श्री सिंह ने तत्काल लाठी से तेंदुवे पर वार करना शुरू कर दिया । चोट लगने से बिलबिलाते हुए तेंदुए ने श्री सिंह के ऊपर ही हमला कर दिया । तेंदुए और श्री सिंह में रस्साकशी खूब चली । तेंदुआ इनको घायल करने के बाद पुनः भीड़ पर आक्रमण कर दिया जिसमें 13 वर्षीय बालक गणेश पुत्र नन्दलाल राम पर आक्रमण करके घायल कर दिया । इसको घायल करके फिर विक्रांत कुमार नामक युवक पर आक्रमण करके घायल कर दिया । घायल होने के वावजूद उप निरीक्षक पंकज सिंह तेंदुए पर आक्रमण करते रहे जिससे वह भाग कर पुनः मांद में छुप गया । इसकी सूचना मिलते ही मौके पर नरही थानाध्यक्ष टीबी सिंह मय फोर्स पहुंच गये । सभी घायलों का इलाज नरही सीएचसी पर कराया गया । थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है , वही जब तक वन विभाग की टीम आकर इसको काबू में नही करती है तब तक ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है ।