Breaking News

बलिया : मिसेज इंडिया(नार्थ)जीत के बाद प्रथम बार बलिया आगमन पर बोली श्रीलता सिंह - लोग क्या कहेंगे के दायरे से बाहर निकले लड़कियां , पारिवारिक सदस्यों ने किया जोरदार स्वागत

बलिया न्यूज










  मिसेज इंडिया(नार्थ)जीत के प्रथम बलिया आगमन पर श्रीलता सिंह का पूरे परिवार ने किया जोरदार स्वागत
बलिया की बसंतपुर की बेटी और खोड़ीपाकड़ की बहू है श्रीलता सिंह
मिसेज इंडिया (नार्थ) बनने का पूरा श्रेय अपने माता-पिता पति और अपने पूरे परिवार को दिया
बलिया 6 दिसम्बर 2018 ।।
नैनीताल में हुए एस एस आर इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया कांटेस्ट की मिसेज इंडिया (नार्थ) का खिताब जीतकर देश मे बलिया का परचम लहराकर पहली बार अपने गृह जनपद बलिया आगमन पर श्रीलता सिंह का पारिवारिक सदस्यों और शुभचिंतकों द्वारा रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया । श्रीलता सिंह ने अपनी इस विजय में मातापिता , पति और ससुराल के सदस्यों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया । श्रीलता ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में मीडिया से रूबरू होते हुए मदर टेरेसा को अपना आदर्श बताया और एनजीओ के माध्यम से लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये अलख जगाने की बात कही । कहा कि लड़कियों को लोग क्या कहेंगे की सोच से बाहर निकलने की जरूरत है , अपने सामाजिक दायरे में रहते हुए अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिये ठोस रणनीति के साथ कदम बढ़ाने की जरूरत है । तरक्की करने के क्षेत्र व्यापक है , बस आपको सही क्षेत्र का चुनाव और मंजिल तक पहुंचने के सही रास्ते पर चलने की जरूरत है । अगर मन मे विश्वास और दृढ़ इच्छा शक्ति है तो आपको जीत से कोई नही रोक सकता है । बता दे कि श्रीलता का जन्म बसंतपुर गांव में हुआ है । इनके पिता अंजनी कुमार सिंह बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कैशियर है और छोटा भाई ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह टीडी कालेज बलिया का पूर्व महामंत्री है । वही ससुराल खोड़ीपाकड गांव में है । इनके पति डॉ रविशंकर सिंह प्रवक्ता है वही जेठ अंजनी कुमार सिंह जिला पंचायत के पूर्व सदस्य है । प्रारम्भिक शिक्षा गांव में होने के बाद करनई के गौरीशंकर राय महा विद्यालय से स्नातक और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय से परास्नातक (एमएससी होम साइन्स) की उपाधि श्रीलता सिंह ने अर्जित किया है ।