डीएम बलिया की किसानों से अपील : धान और मक्का सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेचे
बलिया 07 दिसंबर 2018 ।। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2018- 19 में जनपद में धान की खरीद हेतु ब्लॉक वार 64 धान क्रय केंद्र खोले गए हैं तथा 4 मक्का क्रय केंद्र भी खोले गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपना धान और मक्का इन निर्धारित केंद्रों पर विक्रय कर सकते हैं उनको समर्थन का मूल्य का भुगतान तत्काल किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए टोकन सिस्टम बनाया गया है। किसान अपना टोकन लेकर निर्धारित तिथि पर क्रय केंद्र पर अपना धान लेकर के जाएं ,उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी ।अगर किसी भी प्रकार की कोई असुविधा होती है तो वह संबंधित एसडीएम को अवगत कराएं तत्काल त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया की हनुमानगंज ब्लाक के अंतर्गत हनुमानगंज व खोरीपाकड़ में सोहांव ब्लाक के अंतर्गत चितबड़ागांव ,बघौना ,भरौली व दौलतपुर में ,गड़वार ब्लॉक के रतसड़,(खाद्य विभाग) रतसड़ नार्थ, नूरपुर , शाहपुर व रतसड़ (एग्रो) में बेरूवारबारी ब्लाक के कर्मबर( विपणन गोदाम) साधन सहकारी समिति लिमिटेड बेरूवारबारी व राजपुर में ,बांसडीह ब्लाक के अंतर्गत बांसडीह ,साधन सहकारी समिति लिमिटेड की छोटी सेरिया साधन सहकारी समिति लिमिटेड छितौनी में ,रेवती ब्लॉक के रेवती में, मनियर ब्लॉक के जिगनी ( विपणन गोदाम) मानिकपुर ,मनियर में ,पन्दह ब्लॉक के बहेरी(विपणन गोदाम) , पूर .बहेरी (एग्रो) व पकड़ी में ,नवानगर ब्लॉक के सिकंदरपुर (विपणनगोदाम) साधन सहकारी समिति सियान कला, साधन सहकारी समिति भांटी,व ईशारपीथा पट्टी में ,चिलकहार ब्लॉक के नगपुरा(विपणन गोदाम )साधन सहकारी समिति लिमिटेड सीरिया खुर्द मे, रसड़ा ब्लॉक के रसड़ा ,रसूलपुर ,मंडी परिषर मे, नगरा ब्लाक के नगरा ( खाद्य विभाग) सरायचावट मलफहरसेनपुर ,औराईकला ,चांण्डी,तिलकारी,ताड़ीबड़ागांव ,रघुनाथपुर तिमिर हैदरपुर ,साधन सहकारी समिति खारी ,साधन सहकारी समिति नरही, डिहवा, सिकंदरापुर ,कमरौली ,बछईपुर नगरा (भा0 खाद्य निगम) में , सियर ब्लॉक के मंडी (विपणन गोदाम )जमीन परसडा़, बेल्थरा रोड में , नारा ब्लाक के खनदवा, कसौन्डर, गौरा भीमपुरा, बराईच, तुर्की दौलतपुर, मसूरिया , बरौली , रूपपुर भगवानपुर, सूकरी, व भीमपुरा मे, व बैरिया के रानीगंज (विपणन गोदाम) मे धान क्रय केन्द्र खोले गये हैं। इसी तरह मक्का खरीद के लिए बेलहरी , दुबहड़, रेवती व मुरलीछपरा ब्लाक के लालगंज में मक्का के क्रय केंद्र खोले गए हैं।