Breaking News

बलिया : पांच दिवसीय कृषि सूचना तंत्र एवं सुदृढ़ीकरण मेले में प्रगतिशील किसान सुरेश सिंह को बनाया गया मुख्य अतिथि




बलिया 07 दिसम्बर 2018 ।। कृषि सूचना तंत्र एवं सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत पांच दिवसीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का पाचवें दिवस के कार्यक्रम का आयोजन पारम्परिक ददरी मेला बलिया में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेश सिंह प्रगतिशील कृषक ग्राम-डुहाविहरा विकास खण्ड-नगरा रहे।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत उप कृषि निदेशक, द्वारा बुके प्रदान कर तथा कृषकों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कृषकों से आह्वान किया गया कि मेले में दी जाने वाली जानकारी से अपने कृषि कार्यो को अपनाते हुए लाभ उठायें। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी में लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया गया। श्री हरिशंकर वर्मा कृषि विशेषज्ञ द्वारा कृषि उत्पादों को संरक्षित कर उससे टमाटर, गोभी, गाजर, ऑवला, इत्यादि का आचार, मुरब्बा, जैम, जेली बनाने की विधि तथा उससे अधिकाधिक लाभ कमाने के विषय में विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दी गयी। श्री गोपाल राम विशेषज्ञ कृषि द्वारा रबी की विभिन्न फसलों यथा गेहूॅ, चना, मटर, सरसों तथा आलू इत्यादि में लगने वाले रोगो के रोकथाम के विषय में तथा जैविक खेती करने के साथ साथ सुरक्षित अन्न भण्डारण करने के विषय पर चर्चा की गयी। कृषि वैज्ञानिक डा0 वेद प्रकाश सिंह के द्वारा कृषकों को गेहूॅ, दलहनी, तिलहनी, खेती करने के विषय पर कृषकों को विस्तार पूर्वक बताया। श्री इन्द्राज उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग के द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओ विशेषतः सोलर पम्प, किसान पंजीकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसली ऋण मोंचन, इत्यादि विषय पर कृषकों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। उनके द्वारा किसानों को विविधीकरण अपनाने यथा कृषि के साथ-साथ बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन कर अपनी आय बढ़ाने हेतु सुझाव दिये। किसान मेले में मृदा परीक्षण, उद्यान, दुग्ध, मत्स्य, पशुपालन, भूमि संरक्षण इत्यादि सरकारी व निजी संस्थाओं द्वारा कृषि यंत्र एवं कृषि निवेशों का स्टाल लगाकर कृषकों में साहित्य वितरण कर जानकारिया दी गयी। जिला कृषि अधिकारी, श्री विकेश कुमार द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डों के कृषि निवेश केन्द्रो पर बीज की उपलब्धता, वितरण, एवं डी0बी0टी0 के माध्यम सें अनुदान प्रेषण किये जाने के बारे में जानकारी दी गयी। कृषक मेले एवं प्रदर्शनी में जनपद से बड़ी संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तथा उनके द्वारा उठाये गये प्रश्नों का निराकरण उपस्थित विशेषज्ञों के द्वारा किया गया। लखनऊ से आये अनादि सांस्कृतिक शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के लाभ के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती प्रियानन्दा जिला कृषि रक्षा अधिकारी बलिया द्वारा मेले में आये हुए सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। मंच संचालन श्री श्रीप्रकाश सिंह, प्रा0सहा0ग्रुप-बी के द्वारा किया गया। ज्ञातव्य है की पांच दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ 3 दिसंबर को सांसद भरत सिंह द्वारा किया गया था इस मेले में विधायक धनंजय कनौजिया व विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने सहभागिता की थी।