गड़वार बलिया : मंत्री की अगुवाई में जिला प्रशासन ने असहायों को ओढ़ाया कम्बल गड़वार ब्लाक पर आयोजित कार्यक्रम में 509 कम्बलो का हुआ वितरण
मंत्री की अगुवाई में जिला प्रशासन ने असहायों को ओढ़ाया कम्बल
गड़वार ब्लाक पर आयोजित कार्यक्रम में 509 कम्बलो का हुआ वितरण
जिलाधिकारी , एसडीएम सदर , तहसीलदार बलिया ने बांटे कम्बल
बलिया 28 दिसम्बर 2018 ।। गड़वार ब्लाक पर शासन की मंशा के अनुरूप आज असहायों को कम्बल वितरित करने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया और 509 पात्रों को कम्बल ओढ़ाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री और क्षेत्रीय विधायक उपेंद्र तिवारी ने अपने हाथों से कम्बल वितरित करके कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की । डीएम भवानी सिंह खंगरौता , एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव , तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा ने अपने अपने हाथों से असहाय महिला पुरुषों को कम्बल ओढ़ाकर जाड़े से राहत देने की कवायत की । बता दे कि प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में कही भी कोई भी व्यक्ति ठंडक में बिना आशियाने या कम्बल के खुले आसमान या सार्वजनिक स्थानों पर नही मिलना चाहिये या किसी व्यक्ति की ठंड से मौत भी नही होनी चाहिये । इसी आदेश के क्रम में जिला प्रशासन कम्बल वितरण करने में लगा हुआ है । तहसीलदार बलिया कम्बल वितरण के कार्य मे अन्य तहसीलदारों से काफी आगे और सक्रिय दिख रहे है । बलिया सदर तहसील में अबतक सदर विधायक , डीएम , नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर,तहसीलदार और आज मंत्री जी के द्वारा बांटे गए कम्बलों को मिला दिया जाय तो लगभग एक हजार कम्बल अब तक वितरित किये जा चुके है ।
गड़वार ब्लाक पर आयोजित कार्यक्रम में 509 कम्बलो का हुआ वितरण
जिलाधिकारी , एसडीएम सदर , तहसीलदार बलिया ने बांटे कम्बल
बलिया 28 दिसम्बर 2018 ।। गड़वार ब्लाक पर शासन की मंशा के अनुरूप आज असहायों को कम्बल वितरित करने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया और 509 पात्रों को कम्बल ओढ़ाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री और क्षेत्रीय विधायक उपेंद्र तिवारी ने अपने हाथों से कम्बल वितरित करके कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की । डीएम भवानी सिंह खंगरौता , एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव , तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा ने अपने अपने हाथों से असहाय महिला पुरुषों को कम्बल ओढ़ाकर जाड़े से राहत देने की कवायत की । बता दे कि प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम योगी का स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में कही भी कोई भी व्यक्ति ठंडक में बिना आशियाने या कम्बल के खुले आसमान या सार्वजनिक स्थानों पर नही मिलना चाहिये या किसी व्यक्ति की ठंड से मौत भी नही होनी चाहिये । इसी आदेश के क्रम में जिला प्रशासन कम्बल वितरण करने में लगा हुआ है । तहसीलदार बलिया कम्बल वितरण के कार्य मे अन्य तहसीलदारों से काफी आगे और सक्रिय दिख रहे है । बलिया सदर तहसील में अबतक सदर विधायक , डीएम , नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर,तहसीलदार और आज मंत्री जी के द्वारा बांटे गए कम्बलों को मिला दिया जाय तो लगभग एक हजार कम्बल अब तक वितरित किये जा चुके है ।