देवरिया : सोमनाथ भारती के बयान से पत्रकारों में आक्रोश , भारती का फूंका पुतला
सोमनाथ भारती के बयान से पत्रकारों में आक्रोश , भारती का फूंका पुतला
देवरिया 23 नवम्बर 2018 ।।नेशनल प्रेस यूनियन के बैनर तले पत्रकारों ने भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के तिराहे पर आप विधायक सोमनाथ भारती द्वारा महिला एंकर पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में उनका पुतला दहन किया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल तिवारी ने कहा कि जिस देश मे नारी को देवी की संज्ञा दी गयी है उसी देश में उसका अपमान किया जा रहा है ।वह भी ऐसे व्यक्ति द्वारा जिसके कंधो पर समाज के हर तबके का भला करने की जिम्मेदारी है । संगठन ने विधायक के इस्तीफा की मांग करते हुए चेताया है कि शीघ्र ही भारती के खिलाफ कठोर कार्यवाही नही हुई तो पत्रकार बड़ा आंदोलन छेड़ेगे। वरिष्ठ पत्रकार एनडी देहाती ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार कर रही है, ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नही । इसके पूर्व पत्रकारों ने इस कृत्य की कड़े शव्दों में निंदा की। इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहित शुक्ला, रजनीश भारती , शोएब अहमद,पुनित कुमार पाण्डेय, मकसूद , विवेकधर द्विवेदी, दिलीप मल्ल,शैलेश उपाध्याय, अनिरुद्ध गुप्ता, अनुराग मिश्र, राजेश तिवारी, सुधाकर दुवे , पापुलर खान, आदि मौजूद रहे।