देवरिया : बॉलीबॉल चैंपियनशिप कराने की बैठक सम्पन्न , सफल आयोजन के लिये बनाई गई रणनीति
बॉलीबॉल चैंपियनशिप कराने की बैठक सम्पन्न , सफल आयोजन के लिये बनाई गई रणनीति
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 23 नवम्बर 2018 ।। रुद्रपुर के प्रत्युष विहार रामचक विद्यालय में जिला बॉलीबॉल चैंपियनशिप कराने की योजना को मूर्तरूप देने के लिए एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी दिनांक 1 व 2 दिसंबर 2018 को ग्राम गहिला दुधैला में स्थित जेएन एकेडमी में होने वाली वॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। इस प्रतियोगिता में देवरिया जनपद से टीमों का चयन होना है। प्रतियोगिता में इच्छुक टीमें भाग ले सकती हैं । टीम व खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर होना है। चयनित टीमों व खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर खेलने का मौका भी मिलेगा। बैठक को संबोधित करते हुए सचिव राणा प्रताप सिंह ने बताया कि यह समिति पूर्व में भी खेल के विकास के लिये अनवरत प्रयासरत रही है। पूर्व के वर्षों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय परशुराम सिंह की स्मृति में क्षेत्रीय वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन जेएन एकेडमी गहिला दुधैला के प्रांगण में होता आया है।श्री सिंह ने बताया कि इस बार हर्ष का विषय यह है कि जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष अखिलेंद्र शाही व प्रांतीय एवं जिला सचिव विवेक सिंह बंटी के सहयोग से जिला चैंपियनशिप कराने का अवसर रुद्रपुर की धरती को प्राप्त हुआ है। निश्चित रूप से यह आयोजन कछार क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों को एक अवसर प्रदान करेगा। श्री सिंह ने कहा कि इस समाचार के माध्यम से सभी खिलाड़ियों एवं टीमों को खेल भावना के साथ एक होकर खेलने के लिए आगामी 1 और 2 दिसंबर 2018 को बॉलीबॉल खेलने के लिए आमंत्रित करते हैं।बैठक की अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार सिंह व संचालन रत्नेश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर प्रेम कुमार मुफलिस, ओम प्रकाश गुप्ता, राम भगत शर्मा उद्धव गुप्ता, सरस चंद जयसवाल सत्राजीत मणि त्रिपाठी, शिवानंद विश्वकर्मा, तनमय दत्ता, यतींद्र देव गुप्ता असलम अली सिद्दीकी, विजेंद्र नारायण सिंह, रवि कांत मणि त्रिपाठी, विवेकानंद शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, रामकृष्ण शर्मा शाह आलम, सूर्यभान सिंह, राम सिंगार चौरसिया, राजू गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंह तारकेश्वर विश्वकर्मा, दिनेश पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।