Breaking News

पांच दिनों तक गोरखपुर से चलेगी यूपी सरकार , सीएम योगी आज से पांच दिन करेंगे गोरखपुर में प्रवास

गोरखपुर न्यूज़

पांच दिवसीय दौरे पर आज  गोरखपुर आएंगे सीएम
पांच दिन तक गोरखपुर में यूपी सरकार
अमित कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर 16 अक्टूबर 2018 ।।  आज से पांच दिनों तक गोरखपुर से संचालित होगी यूपी सरकार क्योकि सरकार के मुखिया सीएम योगी आज से पांच दिनों तक गोरखपुर में ही प्रवास करेंगे । प्रोटोकाल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 5 दिन के दौरे पर गोरखपुर आएंगे ।सीएम दिन में 3:20 बजे गोरखपुर आएंगे। इस दिन रात में ही अष्टमी प्रभावी होने के कारण मंदिर की परंपरा के अनुसार शक्ति मंदिर में इसी रात को महा निशा और हवन होगा 17 अक्टूबर को सीएम मंदिर में ही प्रवास करेंगे । 18 अक्टूबर को महानवमी के दिन 12:00 बजे कन्या पूजन और कन्या भोज का अनुष्ठान पूर्ण करेंगे मंदिर में रात्रि विश्राम करने के बाद वह 19 अक्टूबर को विजयदशमी पर सुबह 9:25 बजे नाथ मंदिर में श्री नाथ जी की पूजा-अर्चना करेंगे इस दौरान नाथ संप्रदाय के साधु संत व श्रद्धालु गोरक्ष पीठाधीश्वर का तिलक करेंगे 20 को सीएम लखनऊ प्रस्थान करेंगे।