Breaking News

रोहतक रेंज (हरियाणा)के आईजी श्रीकांत जाधव ने किया अभिनव प्रयोग , पुलिस वालों के लिये लगाया खुला दरबार, यूपी के पुलिसकर्मियों की चाहत , काश हमे भी जाधव सर जैसा मिल जाये अधिकारी



रोहतक रेंज (हरियाणा)के आईजी श्रीकांत जाधव ने किया अभिनव प्रयोग , पुलिस वालों के लिये लगाया खुला दरबार
खुले दरबार में पहुंचे 400 से ज्यादा पुलिसवाले, 50%ने मांगा तबादला...!!!
यूपी के पुलिसकर्मियों की चाहत , काश हमे भी जाधव सर जैसा मिल जाये अधिकारी 


रोहतक 16 अक्टूबर 2018 ।। हरियाणा के रोहतक से आईजी श्रीकांत जाधव द्वारा किये गये एक अभिनव प्रयोग ने यहां के पुलिस कर्मियों के चेहरों पर खुशियां लाने का काम किया है । श्री जाधव के अनूठे प्रयोग की चर्चा पूरे देश के साथ यूपी में भी हो रही है । इस प्रयोग की चर्चा करते हुए यूपी के पुलिस कर्मियों का कहना है कि काश जाधव सर जैसा कोई अधिकारी हमे भी मिल जाय जो हमारी परेशानियों को समझे और उसका समाधान कर दे और हमे मशीन न समझकर आदमी समझ सप्ताह में एक दिन का अवकाश तो दे दे । बता दे कि हरियाणा के रोहतक रेंज के आईजी श्रीकांत जाधव ने शनिवार को एक और अनूठा प्रयोग किया। उनके कार्यालय में रोजाना की तरह खुला दरबार लगा, लेकिन यह जनता के लिए नहीं, बल्कि पुलिस कर्मचारियों के लिए था। दोपहर 1 बजे शुरू हुए खुले दरबार में रात 10 बजे तक 400 से अधिक कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एएसआई और एसआई ने अपनी अर्जी दी। खुला दरबार देर रात तक चला। लगभग 50 प्रतिशत अर्जी तबादलों की थीं और अधिकांश कर्मचारियों ने तबादला की इच्छा रखने का कारण मां-बाप की बीमारी बताया।

आईजी ने भी किसी को निराश नहीं किया और अर्जी मंजूर करते हुए ट्रांसफर दे दिया, लेकिन साथ ही चेताया भी कि वह चेक कराएंगे मां-बाप की कितनी सेवा की। तबादलों के अलावा पदोन्नति, इंक्रीमेंट विभागीय जांच के मामले भी दरबार में आए। शिकायत पर एसपी या पूर्व आईजी द्वारा की गई कार्रवाई को छोड़कर आईजी ने अपने दरबार से किसी को भी खाली हाथ नहीं जाने दिया। 97 प्रतिशत फरियादियों की समस्या का समाधान कर दिया। इस दौरान विभिन्न मामलों में सस्पेंड चल रहे 30 कर्मियों को भी बहाल कर दिया गया।

पुलिस कर्मचारियों के तनाव थकान को दूर करने के लिए आईजी ने शनिवार को रेंज के हर पुलिस कर्मचारी के लिए साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की। रोहतक, पानीपत, सोनीपत झज्जर एसपी को पत्र जारी किया गया। आईजी ने निर्देश दिए हैं कि एसएचओ रैंक वाइज पुलिस कर्मियों की सात लिस्ट तैयार करें, जिनमें हर पुलिसकर्मी की साप्ताहिक छुट्टी निर्धारित हो। आईजी ने कहा कि इस योजना के बाद हररोज 15 फीसदी कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे, जिसे एसएचओ को मैनेज करना होगा। लिस्ट तैयार कर डीएसपी से अप्रूव करानी होगी। साप्ताहिक अवकाश सुबह 9 से अगले दिन सुबह 8 बजे तक रहेगा। अगर कोई कर्मचारी किसी कारण से अपना रेस्ट एडजस्ट करना चाहता है तो अपने सहयोगी से बात करने के बाद एसएचओ से अप्रूवल लेनी होगी। आईजी श्रीकांत जाधव ने कहा कि पुलिस कर्मचारी को साप्ताहिक अवकाश देने से वह तनाव थकान से दूर रहकर अच्छी परफारमेंस देगा।