Breaking News

लखीमपुर खीरी : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में नन्हीं हथिनी के आगमन पर वन्यजीव प्रेमियों में छाया खुशी का माहौल



दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में नन्हीं हथिनी के आगमन पर वन्यजीव प्रेमियों में छाया खुशी का माहौल
अमित कुमार की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी 10 अक्टूबर 2018 ।। 
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में मंगलवार को नन्हे हाथी के बच्चे के आ जाने से  जश्न का माहौल देखा गया । बता दे कि  बिजनौर जिले के अंतर्गत नजीबाबाद वन प्रभाग में जंगली हाथियों का झुंड से यह बच्चा बिछड़ गया था ।

वन विभाग के बिजनौर के नजीबाबाद के वन प्रभाग ने इस बच्चे को पकड़ कर अपने पास सुरक्षित रखा था ।

स्थानीय डॉक्टरों द्वारा कुछ दिनों के इलाज के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक रक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुसार  दुधवा टाइगर रिजर्व में मंगलवार को इस बच्चे को रखा गया है ।

इस हाथी बच्चे की उम्र लगभग 6 माह  बतायी जा रही, हथिनी का नाम दुर्गा रखा गया है ।

बच्चे को देश के अनुभवी व विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की सलाह पर स्थानीय दुधवा के डॉक्टरों द्वारा 24 घंटे निगरानी में रखा जायगा ।