Breaking News

झांसी : पीएम मोदी का सपना है प्रत्येक लाभार्थी के पास सीधे योजना का लाभ पहुंचे , इसी लिए अब खाद्यान्न का वितरण ई मशीन से : नगर विधायक रवि शर्मा

 झांसी 8 अक्टूबर 2018 :
महत्वाकांक्षी योजना है खाद्यान्न वितरण, यह आपके जन जीवन को प्रभावित करती है। योजना का लाभ पारदर्शी तरीके से सीधे पात्र को मिले, यह चिन्ता हमेंशा मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा की जाती रही है। इसीलिए खाद्यान्न वितरण अब ई-मशीन द्वारा किया जा रहा है, कि पात्र व्यक्ति के अंगूठे की छाप से ही उसे राशन प्राप्त हो सकेगा, अन्य कोई दूसरा इसका लाभ नही ले पाएगा।  यह बात झांसी नगर विधायक  रवि शर्मा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत  आन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी परिवारो को राशन कार्ड वितरण का शुभारम्भ करते हुए विकास भवन सभागार में उपस्थित लाभाथिर्यों के मध्य व्यक्त की। उन्होंने कि आज सांकेतिक रुप में राशन कार्ड वितरण का शुभारम्भ किया गया है, जो नगर क्षेत्र में वितरण किये जाएगा तथा जैसे-जैसे कार्ड शासन से प्राप्त होंगे, उनका वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।  झांसी के नगर विधायक ने राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में कहा कि अभी तक आपको कागज के कार्ड के माध्यम से राशन प्राप्त होता था, जिससे असुविधा होती थी, लेकिन अब आपको सरकार द्वारा छपकर राशन कार्ड दिया जा रहा है जो सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि अब योजनांतर्गत यदि दिल्ली  से 100 रुपया लाभार्थी को भेजा जाता है तो सीधे उसके खाते में 100 रुपया जमा होते है जो पूर्व की सरकारो में नही होता था। मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश बेहद संवेदनशील है कि शासन की योजनाओ का लाभ सीधे उन तक पहुंचे कोईई बीच में लाभ न ले सके।  जिला आपूर्ति अधिकारी  अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में 3,05,845 पात्र गृहस्थी लाभार्थी  तथा 45,831 अंत्योदय लाभार्थी है। नगर क्षेत्र में 1,08,491 पात्र गृहस्थी तथा 9078 अंत्योदय कार्डधारक है। जिन्हें राशन कार्ड वितरण किया जाएगा। आज सांकेतिक रुप से  15-15 पात्र गृहस्थी तथा अन्त्योदय कार्डो का वितरण किया जा रहा है , शेष 15 दिनो में वितरण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड जैसे ही प्राप्त होंगे । उनका वितरण प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि मशीन द्वारा अंगूठा नही आ रहा है तो लाभार्थी परेशान न हो, उन्हें माह की 27 से 30 तारीख के मध्य बिना अंगूठा के खाद्यान्न मिल सकेगा। कार्ड 5 साल तक के लिए है, अतः इसे हिफाजत के साथ रखा जाए।  इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी  निखिल टीकाराम फुण्डे, डॉ.जगदीश सिंह चौहान, श्रीमती डाली शर्मा पूर्ति निरीक्षक, आदित्य कुमार, प्रभाकर देव सहित अन्य लाभार्थी गण भी उपस्थित रहे ।