Breaking News

लखनऊ : कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, स्पेशल कोर्ट ने दिया आदेश



कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, स्पेशल कोर्ट ने दिया आदेश
अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 10 अक्टूबर 2018 ।।

यूपी की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ इलाहाबाद की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को गैर जमानती वारंट जारी किया है।

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पिछले एक साल में कई बार रीता बहुगुणा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया पर वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। जिसके कारण मंगलवार को गैर जमानती वारंट जारी किया गया।

विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने कहा 2010 की घटना से जुड़ा मामला लखनऊ में 2011 से विचाराधीन है। जिस पर 14 फरवरी 2011 को कोर्ट ने संज्ञान लेकर समन जारी किया और उसके बाद भी जमानती वारंट जारी हुए।

रीता बहुगुणा जोशी पर आरोप है कि उन्होंने धारा 144 लागू होने के बावजूद लखनऊ के शहीद पथ पर सभा की थी। मुकदमा लखनऊ के वजीरगंज थाने में 2010 में दर्ज हुआ था। तब वह कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष थीं ।