Breaking News

लखनऊ में प्रमुख सचिव के घर लाखों की चोरी

लखनऊ में प्रमुख सचिव के घर लाखों की चोरी
अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 16 अक्टूबर 2018 ।।
लखनऊ में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसका एक और नजारा गोमती नगर में देखने को मिला है । गोमतीनगर इलाके में बेखौफ बदमाशों ने आईएएस अफसरों की कॉलोनी सीएसआई टावर में राजनीतिक पेंशन विभाग के प्रमुख सचिव राजन शुक्ला के फ्लैट का ताला तोड़कर नगदी व गहनों समेत लाखों का माल पार कर दिया। कॉलोनी में कड़ी सुरक्षा के बावजूद वारदात से हड़कंप मच गया।प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि विपिन खंड में आईएएस अफसरों की कॉलोनी सीएसआई टावर है। इसके बी-ब्लॉक में वरिष्ठ आईएएस अफसर राजन शुक्ला के फ्लैट नंबर 403 का ताला तोड़ चोरों ने पूरा घर इत्मीनान से खंगाला।

दरअसल प्रमुख सचिव राजन शुक्ला पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को वाराणसी गए थे। सोमवार को उन्हें चोरी की सूचना मिली। देर रात लौटे तो फ्लैट का ताला टूटा था। कमरों में अलमारी खुली पड़ी थीं और लॉकर टूटे थे। उसमें से गहने व नगदी गायब थी। घर का नजारा देखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कॉल की। इस पर पुलिस अधीक्षक नगर उत्तरी, क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट बुलाकर पड़ताल की जा रही है। 

सीएसआई टॉवर में चौबीसों घंटे कड़ी सुरक्षा रहती है। बाहरी व्यक्ति के आगमन पर गेट पर पूछताछ व नाम-पता और वाहन का नंबर नोट किया जाता है। सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। वरिष्ठ आईएएस अफसर के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी करके बदमाशों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे डाली। माना जा रहा है कि शनिवार या रविवार रात वारदात अंजाम दी गई। पुलिस अफसर कॉलोनी में नियमित आवागमन वाले बाहरी लोगों का ब्योरा एकत्र करके तहकीकात में जुटे हैं। वहीं पूरे मामले दबी जुबान में लोगों का कहना है कि जब प्रमुख सचिव का घर ही सुरक्षित नहीं है तो अपने घरों को कैसे सुरक्षित समझे ।