Breaking News

गोरखपुर मैरेज हाउस एसोसिएशन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर न्यूज़

गोरखपुर मैरेज हाउस एसोसिएशन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमित कुमार की रिपोर्ट


गोरखपुर 16 अक्टूबर 2018 ।।  गोरखपुर मैरेज हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष एस ए  रहमान  कहा कि  मैरेज हाउस साल भर मे 40 से 60 दिन ही बुक होता है और नगर निगम 365 दिन  के हिसाब से टैक्स ले रहा है जोकि अनुचित है क्योंकि मैरेज होटल नर्सिंग होम अस्पताल दुकान की श्रेणी में लाना गलत है यह व्यवस्थाएं वर्ष भर नहीं चलता । मैरेज हाउस नगर निगम का पानी का भी नही प्रयोग करता है । हमारे ऊपर टैक्स बढ़ाया जा रहा है जिसका हम विरोध करते हैं अगर नगर निगम टैक्स को कम नहीं करता है तो हम अपना मैरिज हॉल बंद करने को तैयार । आवश्यकता पड़ने पर हम न्यायालय की शरण में भी जाएंगे । इस अवसर पर संरक्षक अनिल श्रीवास्तव गोपाल रमेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल राम प्रकाश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।