Breaking News

चौरीचौरा गोरखपुर : ग्रामप्रधान और उसके साथी पर विकलांग भाजपा सेक्टर प्रभारी ने लगाया मारने पीटने का आरोप , थाने में तहरीर देकर मांगी सुरक्षा

ग्रामप्रधान और उसके साथी पर विकलांग भाजपा सेक्टर प्रभारी ने लगाया मारने पीटने का आरोप
थाने में तहरीर देकर मांगी सुरक्षा

अमित कुमार की रिपोर्ट


चौरीचौरा गोरखपुर 9 अक्टूबर 2018 ।।
सीएम योगी के राज में ही नही शहर में भाजपा के कार्यकर्त्ताओ की भी सुरक्षा राम भरोसे है और मार खाकर कार्यकर्त्ता थाने में तहरीर लेकर न्याय की गुहार लगा रहा है । बताया जाता है कि चौरीचौरा थाना क्षेत्र के खैराबाद गांव निवासी विकलांग भाजपा सेक्टर प्रभारी ने ग्राम प्रधान और उसके साथी पर लात घुस्सो से मारने , जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर इनके खिलाफ दंडनात्मक कार्यवाई करने और धमकी के मद्देनजर अपनी सुरक्षा की मांग की है । तहरीर में दी गयी घटना के अनुसार भाजपा के सेक्टर प्रभार विकलांग लाल बहादुर मौर्य राशन के कोटेदार द्वारा लोगो को राशन न देने की शिकायत पर कोटेदार के यहां जाकर जिनको राशन नही दे रहा था , उसके बावत जांच पड़ताल के क्रम में पूंछताछ की तो कोटेदार द्वारा बताया गया कि प्रधान जी द्वारा इन लोगो को राशन देने से मना किया गया है , इसी कारण मै नही दे रहा हूँ । इस पर भाजपा कार्यकर्त्ता द्वारा ऊपर शिकायत की बात कही गयी । यही बात ग्राम प्रधान सुमंत निषाद को नागवार गुजरी और उसने अपने साथी दिनेश निषाद के साथ मिलकर मुझे लात घुस्सो से मारते हुए जान से मारने की धमकी दिये । गांव वालों द्वारा बीच बचाव करके मेरी जान बचायी गयी तब जाकर मै यह तहरीर आपको दे रहा हूँ ।