Breaking News

लखनऊ : पूर्वांचल का कुख्यात इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे ,दो लाख का इनामिया समीर खान उर्फ राका चढ़ा पुलिस के हत्थे

Lucknow...

पूर्वांचल का कुख्यात इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे
दो लाख का इनामिया समीर खान उर्फ राका चढ़ा पुलिस के हत्थे
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 21 अक्टूबर 2018 ।।
क्राइमब्रांच, सर्विलांस सेल और सरोजनीनगर पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता।

प्रतापगढ़ में हत्या और बैंक लूट जैसी घटनाओं में था शामिल।

इंदिरानगर और गुडंबा से है वांछित राका ने करनैल गंज में व्यापारी को मारी थी गोली।

बैंक लूट की कई घटनाओं में शामिल था राका।

गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर डीके शाही, स्वाट टीम प्रभारी विमलेश सिंह, SHO सरोजनीनगर रामसूरत सोनकर कांटेबल सरताज अहमद, सुदीप कटियार, आनंद प्रकाश सिरोही, राजीव कुमार, अनिल सिंह चंदेल और मनोज श्रीवास्तव रहे शामिल।