Breaking News

बलिया : राम जन्म भूमि को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने सहित पांच सूत्रीय ज्ञापन को नारायणी सेना ने राष्ट्रपति को भेजा

नारायणी सेना ने पांच सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन राष्ट्रपति , प्रधान मंत्री , राज्यपाल, मुख्यमंत्री को भेजा
समाज के विभिन्न वर्गों की बेहतरी के लिये दिया पत्रक


बलिया 3 अक्टूबर 2018 ।।
 राष्ट्रीय नारायणी सेना ने समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी, महामहिम राज्यपाल जी को जिलाधिकारी के माध्यम से जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भेजा गया । दिये गये 5 सूत्री मांग पत्र में मांग की गई है कि --

(1) श्री राम जन्मभूमि को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए

(2)बी०पी०एल०अन्त्योदय
कार्ड धारको को आरक्षण दिया जाए

(3) किसानों के लिए ₹5000 की पेंशन योजना चलाई जाए और अगर किसी किसान की आकस्मिक मौत हो जाती है तो उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए

(4) महिलाओं को समानता का अधिकार हर क्षेत्र में 50%  आरक्षण दिया जाए

(5) देश के सभी प्राइवेट एवं कन्वेंट स्कूल में 30% गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाए ।

जिलाध्यक्ष  बाबा ओम शक्ति त्रिपाठी ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती तो हम शांतिप्रिय तरीके से सत्याग्रह करेंगे ।
इस मौके पर जिला प्रभारी  अजय तिवारी, सचिव एडवोकेट अमित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल जी वर्मा, जिला महामंत्री अतुल त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष मयंक सिंह, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट विवेकानंद पांडे ,युवा सेना अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र पांडे, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विनीत तिवारी, विधि प्रकोष्ठ जिला महामंत्री अनुराग तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित रवि शंकर तिवारी, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दुबे एवं राष्ट्रीय नारायणी सेना के पदाधिकारी व  सदस्य मौजूद रहे ।