Breaking News

वायरल हुआ ट्विटर मैसेज - अखिलेश को छोड़ शिवपाल का आजम थामेंगे हाथ , मची खलबली , सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस में की शिकायत






16 अक्टूबर 2018 ।।

यूपी में समाजवादी पार्टी की लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म हो जा रहा और चर्चाओं की केंद्र बिंदु अगर कोई रह रहा है तो वे है सपा मुखिया के चाचा शिवपाल यादव । बंगला और जेड प्लस सुरक्षा पाने की चर्चा अभी थमी ही नही थी कि आज ट्विटर से वायरल हुए एक मैसेज ने सपा में खलबली मचा दी है जिसमे दावा किया गया है कि सपा के कद्दावर नेता आजम खान पार्टी को छोड़कर शिवपाल यादव के साथ जाने वाले है ।
उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान शुरू हो गया है । समाजवादी पार्टी से शिवपाल यादव के जाने के बाद अब आजम खान के भी जाने की चर्चा जोरों पर है । सोशल मीडिया पर इन चर्चाओं को बढ़ाने के लिए पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं । सोशल मीडिया की इन पोस्ट को देखकर समाजवादियों में खलबली मच गई है ।

मेरठ में समाजवादी कार्यकर्ता ट्विटर पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को लेकर पुलिस के पास पहुंचे । समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस से पोस्ट वायरल करने वाले पर कार्रवाई की मांग की है. ।सपाइयों की मानें तो सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से पार्टी को बदनाम किया जा रहा है ।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि पार्टी को बदनाम करने और आजम खान की छवि ख़राब करने के लिए सोशल मीडिया पर यह साजिश रची जा रही है. इसके खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए ।