Breaking News

गोरखपुर : सीएम योगी ने श्रीनाथ जी का योगियों की टोली के साथ किया पूजन

सीएम योगी ने श्रीनाथ जी का योगियों की टोली के साथ किया पूजन
अमित कुमार की रिपोर्ट


गोरखपुर 19 अक्टूबर 2018 ।।
गोरखनाथ मन्दिर में  गोरक्षपीठाधीश्वर योगी महंथ आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ) ने विजयादशमी के शुभ अवसर पर श्रीनाथ जी के मन्दिर में अपने योगियो, सन्तो की टोली के साथ  श्रीनाथ जी का विशेष अनुष्ठान व पूजन  किए । बता दे कि यह नाथ सम्प्रदाय के योगियों की विशेष पूजा है जो अपने सम्प्रदाय के आदि गुरु के श्री चरणों मे की जाती है ।