Breaking News

गोरखपुर : पूर्व सीएम एनडी तिवारी के निधन से सीएम योगी दुखी


 एनडी तिवारी के निधन पर सीएम योगी दुखी 
अमित कुमार की रिपोर्ट


गोरखपुर 18 अक्टूबर 2018 ।। - श्री एनडी तिवारी जी के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि तिवारी जी के अकास्मित निधन पर हम सब को काफी दुख है, और मैंने उनके परिवार वालों से बात की है, उन्हें अपनी संवेदना व्यक्त की है, श्री तिवारी जी काफी लोकप्रिय नेता थे, उत्तर प्रदेश के 3 बार और उत्राखंड के मुख्यमंत्री रहने के बाद भी केंद्र सरकार के कई विभागों के दाइत्व को उन्होंने निभाया, मै उत्तर प्रदेश की तरफ से तिवारी जी को हृदय से संवेदना व्यक्ति करता हूं, और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में भगवान संभहल दे ये कामना करता हूं। 
बाइट - योगी आदित्यनाथ (सीएम उत्तर प्रदेश)